उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रयागराज झांसी खंड स्नातक चुनाव का मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टी रवाना
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश विधान परिषद के प्रयागराज-झांसी खण्ड स्नातक-2020 निर्वाचन दिनाँक 01.12.2020 को दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 08 बजे से 05 बजे सम्पन्न होगा । कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव सिंह ने पोलिंग पार्टियों को सोसल डिस्टेंसिनग, मास्क, सेनेटाइजर के साथ गांधी मैदान फतेहपुर से रवाना किया ।
खंड स्नातक निर्वाचन में 25 मतदेय स्थल बनाए गए है जिसमे 25 पार्टिया व 04 रिजर्व पार्टिया लगी है । 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 04 रिजर्व तथा 03 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी गयी है । 25 मतदेय स्थलों पर 15918 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
मतदेय स्थल- राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर में -02, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज में-04, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बहुआ में-02, हसवा, तेलियानी, भिटौरा, असोथर, बिन्दकी, आद्याशरण सिंह इंटर कॉलेज कोड़ा जहानाबाद-02, अमौली में-03, मलवां, हथगाम, कार्यालय तहसील खागा में-02, कार्यालय क्षेत्र पंचायत विजयीपुर एवं धाता में -02 बूथ बनाये गए है ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी पप्पू गुप्ता, जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट, सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।