यातायात माह को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर ने की गोष्ठी

यातायात माह को लेकर क्षेत्राधिकारी नगर ने की गोष्ठी


मलवां कस्बा स्थित राजकीय बालिका विद्यालय में क्षेत्राधिकारी नगर ने गोष्ठी कर बालिकाओं को यातायात के  नियम सिखाए क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार सिंह ने बालिकाओं से यातायात में पैदल यात्रा के दौरान फुटपाथ का उपयोग करने व रोड पार करने के दौरान दौड़ के रोड पार न करने की अपील की वहीं बच्चियों को टोल फ्री नंबर पुलिस सहायता 112  घरेलू हिंसा पर 181 महिला उत्पीड़न पर 1090 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व फायर हेल्प नंबर 101 के बारे में भी जानकारी दी गयी थानाध्यक्ष मलवां शेर सिंह राजपूत ने कहा यदि किसी भी आवश्यकता पर 112 नंबर व्यस्त जा रहा है और नहीं लग रहा है उसी स्थिति में जनपद नियंत्रण कक्ष का नंबर 9454403359 में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है वहीं क्षेत्राधिकारी नगर ने अपना व्हाट्सएप हेल्प लाइन नंबर 9838323195 जारी कर किसी भी आवश्यकता पर उपयोग करने की बात कही इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कुछ सवाल किए गए जिसमें दुर्घटना की स्थिति पर हम क्या करेंगे इस पर सोनाली कक्षा 10वीं की छात्रा ने 112 पुलिस हेल्पलाइन सूचना देने की बात कही दूसरे प्रश्न घरेलू हिंसा के लिए हम क्या करेंगे इसके लिये मानसी यादव कक्षा 9वीं की छात्रा ने 181 टोल फ्री नंबर पर सूचना देने की बात कही वहीं तीसरे प्रश्न किसी बच्चे को मुसीबत पर देखने पर हम क्या करेंगे इस पर कक्षा 10वीं की छात्रा सुधा देवी ने टोल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर सूचना देने की बात कही जिन्हें क्षेत्राधिकारी नगर ने पुरस्कृत भी किया प्रधानाचार्य बालिका इंटर कॉलेज श्रीमती सुजाता,शिक्षिका श्रीमती प्रीति त्रिपाठी,सरला सचान,सोनल टंडन, रत्ना गौतम,दीपा मौर्य,रीना देवी राजेश कुमार क्लर्क रामबहादुर परिचारक सहित सभी विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।। 


टिप्पणियाँ