यूथ आईकॉन विनोबा नगर संस्कारशाला के 8 निर्धन बच्चों को वितरित की दीपमालिका पर्व की सामग्री मिठाईयां

यूथ आईकॉन विनोबा नगर संस्कारशाला के 8 निर्धन बच्चों को वितरित की दीपमालिका पर्व की सामग्री मिठाईयां


फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आचार्य रामनारायण द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर समाजसेवी यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा विनोबा नगर संस्कारशाला के 8 अनाथ अतिनिर्धन बच्चों को उनके बीच पहुँचकर उन्हें दीपमालिका उत्सव के पूर्व नए स्वेटर,लाई,गट्टा,पट्टी,मिठाई,
मोमबत्तियां देकर उन्हें थोड़ी सी मिठास व खुशी देने का प्रयास किया।साथ ही डॉ अनुराग ने उन बच्चों की पढ़ाई हेतु कॉपी, किताबें आदि सामग्री व हर सम्भव मदद भी उपलब्ध कराने के लिए कहा।इस अवसर पर आचार्य रामनारायण जी,अभिनव श्रीवास्तव, अनुष्का,अर्णव,आद्या आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ