युवा विकास समिति ने 194 दीप जलाकर मनाया जनपद का स्थापना दिवस

युवा विकास समिति ने 194 दीप जलाकर मनाया जनपद का स्थापना दिवस


फतेहपुर ।युवा विकास समिति द्वारा फतेहपुर जनपद का वार्षिक महोत्सव पटेल नगर चौराहे में युवाओं व जनपद वासियों के साथ 194 दीप जलाकर वाक्य काटकर बड़े हर्ष के साथ मनाया गया जनपद का स्थापना दिवस सदर विधायक विक्रम सिंह की मौजूदगी में केक काटकर किया गया संगठन पूरे जनपद से अलग-अलग लाखों मैं अपने युवाओं द्वारा जनपद का स्थापना दिवस को एक त्योहार के रूप में मनाया जाने का संकल्प लिया साथ में सैकड़ों युवा विकास समिति के पदाधिकारियों गढ़वा सदस्य शामिल रहे इस मौके पर संजय दत्त द्विवेदी ज्ञानेंद्र मिश्रा कंचन मिश्रा विकास श्रीवास्तव उर्फ मोनू लाला मेराज खान गुड्डू मिश्रा नीलू तिवारी लवली सिंह हिमांशु दीक्षा श्रीवास्तव किरण अजय सिंह गुरमीत कौर विद्याधर सौरभ शकील अहमद गौरव मिश्रा हरिओम पंकज त्रिवेदी धनंजय द्विवेदी बच्चा तिवारी सहित तमाम लोग मौजूद रहे


टिप्पणियाँ