राज्यस्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला में फ़तेहपुर के 06 शिक्षक सम्मानित हुए
गिरिराज शुक्ला
. बिंदकी फतेहपुर
परिषदीय स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शिक्षण संवाद के संस्थापक, प्रणेता, शिक्षकों के आदर्श विमल कुमार व मिशन शिक्षण संवाद टीम वाराणसी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी के अभूतपूर्व प्रयासों के अंतर्गत मिशन शिक्षण संवाद के बैनर तले आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षणिक गुणवत्ता संवर्धन कार्यशाला वाराणसी में जनपद फ़तेहपुर के 6 शिक्षकों कंचन वर्मा (प्र.अ.) प्राथमिक विद्यालय पधारा प्रथम, विकास खंड देवमई ,गीता यादव (प्र.अ.) प्राथमिक विद्यालय मुरारपुर विकास खंड देवमई ,नीलम भदौरिया (प्र.अ.) प्राथमिक विद्यालय पहरवापुर,विकास खंड मलवां, बबलू सोनी (स.अ.) प्राथमिक विद्यालय कसराव विकास खंड हथगाम,सुधांशु श्रीवास्तव (स.अ.) प्राथमिक विद्यालय मणिपुर, विकास खण्ड ऐराया तथा इकबाल नदीम (इ .प्र.अ.)प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद विकास खण्ड हथगाम को केबिनेट मंत्री अनिल राजभर तथा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जयसवाल द्वारा उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश के 200 शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने जनपदों के उत्कृष्ट कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया तथा वाराणसी के मॉडल स्कूलों का भ्रमण किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा के बनारस मॉडल के बारे में बताया तथा इसे पूरे प्रदेश में लागू कर पूरे प्रदेश को प्रेरक बनाने का आवाहन किया।
कार्यशाला में जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए शिक्षकों द्वारा फ़तेहपुर के डीएम श संजीव सिंह , सीडीओ सत्यप्रकाश,बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री शिवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद के अभिनव प्रयोगों व अनुप्रयोगों जैसे प्रेरणा कक्षों का उदघाटन, स्मार्ट क्लासेस का उद्घाटन,मिशन शक्ति का प्रचार प्रसार, समस्त अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में स्मार्ट टीवी द्वारा शिक्षण, ऑपरेशन कायाकल्प द्वारा विद्यालयों के बदलते स्वरूप, लॉकडाउन में शिक्षकों के विशेष प्रयासों, ई पाठशाला का संचालन, अध्यापकों का राज्य स्तरीय पुरस्कारों में चयन, छात्र-छात्राओं की राज्य एवं जनपद स्तरीय उपलब्धियों, मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान आदि जनपद के अनेक उत्कृष्ट कार्यों का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुती कारण किया गया जिसमें जनपद के शिक्षकों के कृतित्व की गूंज पूरे प्रदेश को सुनाई दी।
प्र.अ.गीता यादव के टीएलएम स्टाल की भी भूरि भूरि प्रशंसा हुई। सबसे ज्यादा हर्ष का विषय ये रहा कि देवमई ब्लॉक की एक ही न्याय पंचायत बिजौली से दो अध्यापिकाओ का चयन किया गया।