बीएड में दाखिला लेने वाले अभ्यार्थियों को आगरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 200 रुपये का कराना होगा वेब रजिस्ट्रेशन

 बीएड में दाखिला लेने वाले अभ्यार्थियों को आगरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर 200 रुपये का  कराना होगा वेब रजिस्ट्रेशन


(न्यूज़)


बीएड में दाखिला लेने वाले अभ्यार्थियों को आगरा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ₹200 का वेब रजिस्ट्रेशन कराना होगा।इसके बिना प्रवेश अमान्य माना जाएगा।यह निर्देश डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के प्रवेश समन्वयक प्रो. अनिल कुमार वर्मा ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को जारी किया है।पत्र के मुताबिक,बीएड सत्र 2020-22 के प्रवेश पंजीकरण की प्रक्रिया उसी प्रकार होगी,जिस प्रकार स्नातक व स्नातकोत्तर के दाखिले पोर्टल के माध्यम से हुए हैं।बीएड सत्र 2020-22 के सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपनी काउंसलिंग के बाद विश्वविद्यालय के पोर्टल पर जाकर ₹200 का वेब रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करा कर पंजीकरण कराना होगा।इसके बाद ही आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश मान्य होगा।गौरतलब हो कि प्रवेश परीक्षाएं लखनऊ विश्वविद्यालय ने संपादित कराई है।छात्र छात्राएं काउंसलिंग करा चुके हैं।इतना ही नहीं प्रवेश के लिए आवंटित विश्वविद्यालय में भी अपना आवेदन कर चुके हैं। लेकिन यह प्रवेश तभी मान्य होगा जब अभ्यार्थी आगरा विवि के पोर्टल पर पंजीकरण कराएंगे।

टिप्पणियाँ