सीजीएल परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की तिथि 21 दिसंबर से बढ़ाकर 29 दिसंबर तक
(न्यूज़)।कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की तिथि 21 दिसंबर से बढ़ाकर 29 दिसंबर कर दिया है।आयोग की ओर से यह निर्णय सीएचएसएल 2020 के लिए आवेदन की तिथि दो बार आगे बढ़ाए जाने के निर्णय के बाद लिया गया है। इससे पहले आयोग की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार सीजीएल 2020 के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 दिसंबर से 25 जनवरी के बीच होना था।सीएचएसएल की तिथि पहले 15 दिसंबर से 19 दिसंबर और अब 19 दिसंबर से बढ़ाकर 26 दिसंबर किए जाने के बाद आयोग ने सीजीएल के आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है।