योगी सरकार ने किसानों पर दर्ज 2 मुकदमा लिया वापस

 योगी सरकार ने किसानों पर दर्ज 2 मुकदमा लिया वापस



(न्यूज़)।उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के भट्टा पारसौल गांव में 7 मई 2011 को जमीन अधिग्रहण के विरोध में पुलिस और किसानों के बीच हिंसक संघर्ष में 2 किसानों और 2 पुलिसकर्मियों की मौत के बाद किसानों पर दर्ज 2 मुकदमे यूपी सरकार वापस ले लिया है. जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह की पहल पर प्रदेश सरकार ने राज्यपाल से मुकदमा  सिफारिश की थी. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 2 मुकदमे वापस लेने को अनुमति दे दी है. जिन मुकदमों को वापस लेने की अनुमति राज्यपाल ने दी है वह दनकौर कोतवाली में दर्ज थे. ही मुकदमों में 3 दर्जन से अधिक किसान आरोपी बनाए गए थे

उन्होंने बताया कि पहला मुकदमा किसान नेता मनवीर तेवतिया सहित 30 अन्य किसानों के खिलाफ दर्ज था. दूसरा मुकदमा प्रेमवीर सहित अन्य किसानों के खिलाफ दर्ज किया गया था. दोनों मुकदमों को वापस लेने के लिए राज्य सरकार के विधि विभाग ने प्रस्ताव राज्यपाल को भेजा था. जिसे राज्यपाल ने अनुमति दे दी है. वापस होने से 3 गांवों के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

गौरतलब है कि यमुना एक्सप्रेसवे के लिए चल रहे भूमि अधिग्रहण को लेकर किसान और जिला प्रशासन आमने-सामने आ गए थे. जिसके बाद 7 मई 2011 को पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प हुई. इस  से हुई फायरिंग में 2 पुलिसकर्मी और 2 किसान मारे गए थे. जिसके बाद किसानों के खिलाफ लूट, डकैती, अपहरण, बलवा, आगजनी, अवैध हथियारों का उपयोग, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने, हत्या का प्रयास और हत्या जैसे आरोपों में 20 मुकदमे दर्ज किए गए थे. इनमें से 13 मुकदमे तत्कालीन सरकार ने वापस ले लिए थे।

टिप्पणियाँ