प्रदेश में अब 31 तक बंटेगा राशन, वितरण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : अपर आयुक्त
(न्यूज़)।राशन वितरण को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से एक नया आदेश जारी किया गया है। अबनहीं इस माह का राशन 31 दिसम्बर तक बंटेगा। अपर आयुक्त अनिल कुमार दुबे ने इसके लिए डीएसओ को पत्र भेजा है।तिथि तीन दिन बढ़ाई गई।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर महीने कार्ड धारकों को राशन दिया जाता है। इसमें अंत्योदय कार्ड धारक को एक मुश्त 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल दिए जाते हैं। वहीं अन्य कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं व 2 किलो चावल दिए जाते हैं। कीमत दोनों के लिए 2 रुपए किलो गेहूं व 3 रुपए किलो चावल तय है। अब तक इस महीने में 18 से 28 दिसम्बर तक वितरण होना था, लेकिन कुछ लोग अब भी इससे वंचित रह गए हैं। ऐसे में अब इसकी तिथि तीन दिन बढ़ा दी गई है। अब 31 राशन बांटा जाएगा। डीएसओ सभी कोटेदारों को अपनी तरफ से निर्देश दे कि इसमें कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।