पंचायत चुनाव में मतदाता को इस बार 4 बैलेट पेपर पर लगानी होगी मुहर
(न्यूज़)।शासन ने पंचायत चुनावों को कराने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी प्रारंभ कर रखी है।सरकार की मंशा मार्च में पंचायत चुनाव कराने की है।पिछली बार ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के चुनाव एक साथ हुए थे।क्षेत्र पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के चुनाव अलग से हुए थे। इस बार समय बचाने के लिए चारों पदों के चुनाव एक साथ कराने की तैयारी है।यानी,एक मतदाता को इस बार 4 बैलेट पेपर पर मुहर लगानी होगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रत्येक पोलिंग स्टेशन पर ग्राम प्रधान-ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी-जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग बूथ बनाए जाएंगे।यानी,प्रत्येक बूथ में वोटर को दो बैलेट पेपर देकर भेजा जाएगा।त्रिस्तरीय पंचायतों के वार्डों का आरक्षण फरवरी के तीसरे सप्ताह तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।वार्डों का आरक्षण पूरा होने पर शासन इसकी जानकारी निर्वाचन आयोग को देगा।इसके बाद आयोग कभी भी चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है।राज्य सरकार चार चरणों में चुनाव कराना चाहती है।चारों चरण का मतदान मार्च में होगा।कोशिश है कि 31 मार्च तक चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर दी जाए।