ईट भट्ठा मजदूर की 7 वर्षीय बच्ची को सर्प ने डसा
------ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
ईट भट्टा मजदूर की 7 वर्षीय बच्ची को अचानक सर्प ने डस लिया सब के डर से ही बच्ची की हालत बिगड़ी तो परिजनों में हड़कंप मच गया बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत महरहा गांव के समीप एक ईट भट्ठा में मजदूर गुलाब चंद्र की 7 वर्षीय बच्ची छाया देवी ईट के चट्टे के समीप खेल रही थी तभी अचानक सर्प ने डस लिया सब के डर से ही बच्ची की हालत बिगड़ी तो परिजनों ने पूछताछ शुरू किया जिस पर बच्ची ने सर्प के डसने की बात बताई जिस पर परिजन निजी वहां से लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। हालांकि काफी देर चले उपचार के बाद जब हालत में सुधार हुआ तो परिजन वापस घर ले गए बताते चलें कि ईट भट्ठा मजदूर गुलाब चित्रकूट जनपद के शिवरामपुर गांव का रहने वाला है और काफी समय से यहां पर रहकर मजदूरी का काम सपरिवार कर रहा था उसने बताया कि उसकी बच्ची खेल रही थी तभी अचानक सर्प ने डस लिया