साईं मंदिर में हवन पूजन कर देश के समस्त दिवंगत आत्माओं को दी गई श्रद्धांजलि
फतेहपुर।31 दिसम्बर 020
वर्ष 2020 में देश मे समस्त दिवंगत आत्माओ की श्रद्धांजलि हेतु साई मन्दिर कलक्टरगंज में हवन पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।आराध्य इष्टदेव की पूजा अर्चना करते आयोजक किशन मेहरोत्रा ने समस्त उपस्थित सहयोगियों के साथ देश के वीर शहीद जवानों, व समस्त दिवंगत आत्माओ की शान्ति हेतु हवन पूजन करते श्रद्धांजलि अर्पित की, सन्देश में कहा, जन्म व कर्म से भारत की पवित्र भूमि आराध्य है, भारत की मजबूती व तरक्की हेतु हम सभी वचनबद्ध है, साथ ही भारत को एकजुट रखने का संकल्प लेते है, वर्ष 2020 की अनेक कुरीतियों का नाश हो, हवन आहुतियों के माध्यम से कोरोना जैसी महामारी बीमारी नष्ट हो जाये, व नया वर्ष 2021 सबके लिए मंगलमय हो, सभी का जीवन मे सुखमय हो, देश समाज जन परिवार में सृमद्धि व खुशहाली हो, हवन पूजन द्वारा आदि शक्ति से सभी ने यही प्रार्थना की, व एक दूसरे से गले मिलकर नए वर्ष की शुभकामनाये दी, अवसर पर डाक्टर विनय अरोड़ा, सन्तोष तिवारी, किशन मेहरोत्रा, राजेश वर्मा, प्रेमदत्त उमराव मनोज कुमार मिश्रा, कौशल गुप्ता, पंडित बाबू तिवारी, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, अशोक गुप्ता राजेन्द्र साहू,सहित अनेक भक्तजनों ने श्रद्धांजलि हेतु हवन पूजन करते आहूति अर्पित की, उपरान्त भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया गया।