शहर में लगा रहा घंटों जाम रेंगते रहे वाहन।
फतेहपुर।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बांदा टांडा मार्ग पर आज सुबह तकरीबन 4 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा जिससे आवागमन अवरोधित रहा शहर के विष्णुपुरी कॉलोनी के आगे पीएसी गेट के पास कुछ लोगों के पाइप लाइन को फाड़ देने की वजह से और रोड पर पानी भरा हुआ है। जिससे आए दिन कोई ना कोई वाहन वहां फंस जाता है आज सुबह तकरीबन तीन से चार ट्रक इस गड्ढे में फंसे हुए थे जिस कारण शहर में बुरी तरह से जाम लग गया और लोगों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। आनन-फानन में प्रशासन ने जेसीबी बुलवाकर गाड़ियों को निकलवाया जिससे रास्ता साफ हुआ और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ पीडब्ल्यूडी और सांसद, विधायक की लापरवाही के कारण बांदा - टांडा मार्ग का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिससे आए दिन कोई न कोई हादसा हो रहा है। और प्रतिदिन जाम लग रहा है इन सबके बावजूद सड़क पर इस कदर धूल मिट्टी उड़ती है कि लोग दमा के मरीज होते जा रहे हैं लेकिन अन्य सड़कों पर सरकार टीप- मरम्मत का काम कर रही है। लेकिन बांदा टांडा मार्ग पर अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जानकारों से इस बाबत बात करने पर कि कब तक रोड का निर्माण होगा वह भी बताने में असमर्थ है। बार-बार जिलाधिकारी महोदय, नगर पालिका, पीडब्ल्यूडी, विधायक व सांसद को सूचित करने पर भी आज तक बाँदा- टांडा मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है ।ना जाने कब तक इस सड़क का कार्य शुरू होगा और लोग हादसों से बचेंगे तथा सुरक्षित अपने घर पहुंचेंगे।