खेत में लगे कटीले तारों में करंट आने से भैंस की मौत
बिंदकी फतेहपुर
खेत में लगे कटीले तारों में करंट आने से एक भैंस की मौत हो गई जिसके बाद ग्रामीणों में हड़कंप मचा रहा सूचना देने पर विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति बंद की वही पशुपालक ने इस मामले की सूचना पुलिस तथा विद्युत विभाग को दी है तथा मुआवजे की मांग किया है
जानकारी के अनुसार थाना कल्याणपुर क्षेत्र के सौह गांव में जगन्नाथ तिवारी की भैंस घास चरते हुए गांव के राजू तिवारी के खेत के पास पहुंच गई खेत के चारों ओर कटीले तार लगे हुए थे खेत में ही एक निजी कंपनी के मोबाइल टावर के लिए विद्युत आपूर्ति हेतु एक बिजली का खंबा लगा है जिसके द्वारा खेत के चारों ओर लगे कटीले तार में बिजली का करंट आ रहा था जिसके चलते जगन्नाथ तिवारी की भैंस करंट के चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई भैंस की मौत होते ही पशुपालक तथा ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मामले की सूचना विद्युत विभाग को दी गई विद्युत विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति बंद की गई पशुपालक ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है और प्रशासन द्वारा मुआवजा दिए जाने की मांग की है