खेत में मेड की विवाद में फूटा सर हालत गम्भीर देख रिफर किया जिला अस्पताल

 खेत में मेड की विवाद में फूटा सर हालत गम्भीर देख रिफर किया जिला अस्पताल



फतेहपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के गाँव जलंधपुर मे दो पक्षों में खेत की मेड का विवाद हो गया जिसमें गांव के बीरभान पुत्र झब्बू जलंधपुर निवासी ने फूलचंद निषाद से मामूली कहासुनी के बाद डंडे से सिर पर प्रहार कर दिया जिससे आस पास के लोगो ने तुरंत एम्बुलेंस व पीआरवी को सूचना दी जिस पर बेहोस हालत में उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयीपुर में इलाज के लिए ले जाया गया जिसमें हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जिसमें हालात परिजनों के सूचना के अनुसार नाजुक बतायी गयी है

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया गया कि लिखित तहरीर नही मिली है पीआरवी के सूचना के अनुसार घर मे फोर्स भेजी गई थी जिसमे दूसरे पक्ष से कोई नही मिला मौके पर जैसे ही तहरीर मिलती है उस पर कार्यवाही होगी।

टिप्पणियाँ