विधायक विकास गुप्ता का प्रयास रंग लाया
असोथर कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिलने पर भाजपाइयों ने बांटी मिठाई
फतेहपुर।असोथर को नगर पंचायत के नये स्वरूप में आते ही लोगों में खुशी का ठिकाना न रहा , भाजपा कार्यकर्ताओं सहित नगर वासियो ने केक काट जन्मदिन मनाया , वही जगह जगह लोगों ने मिष्ठान वितरित किये ।
भाजपा के जिलाप्रवक्ता के आवास में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित अग्निहोत्री , जिलाप्रवक्ता प्रवीण सिंह व स्थानीय बूथ प्रमुख देवेंद्र सिंह मन्नू ने मिलकर केक काटा , जिलाप्रवक्ता ने अपने सम्बोधन मे अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता के प्रयासों की सराहना की , उन्होंने कहा विधायक जी द्वारा किये गये असोथर को नगरीय दर्जा दिलाने के वादे को समय पर पूर्ण किया गया हम सभी नगरवासी उनके आभारी हैं , जिलाप्रवक्ता द्वारा बच्चों को टाफियां भी बांटी गयी , वहीं भाजपा मंडल की एक बैठक विजयीपुर मार्ग मे की गयी जहां पार्टी पदाधिकारीयों द्वारा एक दूसरे का मुह मीठा कराकर प्रशंन्नता जाहिर की गयी , इसी तरह थरियांव तिराहे पर जिला महामंत्री नीरज सिंह के साथ मंडल टीम ने एक दूसरे को मिष्ठान खिला खुशी का इजहार किया गया । सभी कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष अमित अग्निहोत्री , राम महेश निषाद , गौरव सिंह गौतम,लाखन निषाद ,अशुतोष विश्वकर्मा, शिवम् अवस्थी, राहुल विश्वकर्मा, त्यागी बाबा , वीपी सिंह ,निर्मल् सिंह , अंकित सिंह छंगू , शिवप्रताप सिंह आचार्य ,सहित् नगरवासी मौजूद रहे ।