दबंग कर रहे खाली प्लाट पर कब्जा
फतेहपुर।खजुहा ब्लाक की ग्राम सभा टिकरी मनौटी में दबंगों द्वारा खाली पड़े प्लाट पर कब्जा किया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार सुनीता पत्नी सत्यप्रकाश शुक्ला प्रमोद पुत्र कालीचरण कुशवाहा
के खाली पड़े प्लाट पर कब्जा करने की नियत से रात में कराई गई बाउंड्री सुबह जानकारी होने पर किया गया विरोध जिस पर दबंगों ने कल देख लेने की धमकी दी
मामला है खजुहा ब्लाक की ग्राम सभा टिकरी मनौटी का जहां पर सुनीता पत्नी सत्य प्रकाश शुक्ला प्रमोद पुत्र कालीचरण कुशवाहा के प्लाट के पास ओमप्रकाश शुक्ला के द्वारा मंदिर बनवाया जा रहा है मंदिर के नाम पर आज रात खाली पड़े प्लॉटों पर कब्जा करने की नियत से बाउंड्री करवा दी गई।सुबह जब परिजनों को जानकारी हुई तो इसका विरोध किया इसकी लिखित तहरीर पुलिस चौकी दी।वहीं चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर तीनों पक्ष से मिली है रातों-रात कब्जा करने की नियत से बाउंड्री बनवाई गई थी कल तीनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया है जो भी दोषी होगा जांच करके उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी