पॉलिथीन उन्मूलन में इकॉब्रिक्स के अहम योगदान विषयक संगोष्ठी आयोजित
– पर्यावरण संरक्षण पर दिया गया जोर
– पॉलिथीन रूपी जिन्न को बोतल में करें कैद: राकेश जैन
फतेहपुर। पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग विभाग फतेहपुर द्वारा आज नगर के चित्रांश नगर स्थित सीपीएस स्कूल में "पॉलिथीन उन्मूलन में इकॉब्रिक्स के अहम योगदान" विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राकेश जैन (अखिल भारतीय सह संयोजक) एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ उमेश जी (अखिल भारतीय शैक्षिक संस्थान सह प्रमुख, प्रांत संयोजक कानपुर प्रांत) रहे। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मा राकेश जैन ने बताया कि नगर के ही मदर सुहाग विद्यालय में एकोब्रिक्स के एक ढांचे का अवलोकन आआज उन्होंने किया है इकोब्रिक ही एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा हम सभी पॉलीथीन रूपी जिन्न को बोतल में कैद कर समाज से इस अभिशाप को दूर कर सकते हैं। पॉलीथीन आज के समय में पर्यावरण में प्रदूषण का मुख्य कारक है। कोलकाता के एक कार्यकर्ता द्वारा दिए गए इस विचार के माध्यम से हम सभी पॉलीथीन को अपने किचन से बाहर ना जाने देने का संकल्प लेना चाहिए। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित सभी सम्मानित श्रोतागणों को पॉलीथीन को अपने समाज से बहिष्कृत करने का एवम् पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयासरत करने का संकल्प दिलाया।
विशिष्ट अतिथि डॉ उमेश जी ने सभी को पर्यावरण के प्रति छाई उदासीनता को तोड़ने का आह्वाहन किया उन्होंने बताया किप्रकृति का पूजन भारत की संस्कृति है और प्रकृति का रक्षण एवम् पोषण हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है।
विभाग संयोजिका श्रीमती स्मिता सिंह जी ने कहा प्रयवरण संरक्षण में नारी शक्ति का अहम योगदान है, नारी शक्ति चाहे तो घर में आने वाले कचरे को घर से बाहर ना जाने दे कचरे को प्रथक्करण एवं किचेन गार्डेनिंग के द्वारा वह इस कार्य को पूरा कर सकती है।
इस मौके पर ललित श्रीवास्तव, अश्विन द्विवेदी, सदर विधायक विक्रम सिंह, कृष्णा पासवान, विकास त्रिवेदी, अभय प्रताप सिंह( जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि), राधेश्याम गुप्त, शुभम (जिला प्रचारक), प्रदीप (जिला कार्यवाह), श्रेय शुक्ला, भरत श्रीवास्तव, माला सिंह, अनुराग श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, राजेंद्र सैनी, शिवकरण सिंह, अचल त्रिपाठी, प्रशांत पाटिल, राजकुमार, प्रियांशु, अंजू सिंह, यश प्रताप सिंह, प्रियांशु श्रीवास्तव, ऋतिक, रीता सिंह, आभा पाण्डेय, आशा त्रिपाठी, राधा अवस्थी उमा गुप्ता, माधुरी साहू वंदना द्विवेदी, राजेंद्र साहू, मो असलम अशोक तपस्वी मोहित चंदेल कुलदीप भदौरिया, सुशीला मौर्य, अपर्णा पांडेय, पुष्पराज पटेल, अन्नू श्रीवास्तव, सौम्य सिंह, गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह समेत लगभग 3 सैकड़ा लोग उपस्थित रहे!