उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया निर्णय
31 दिसंबर को भंग हो जाएंगी उद्योग व्यापार मंडल की तहसील कस्बो ग्रामो ,नगर युवा, महिला, फ्रंटल,वार्ड, ट्रेड, इकाई
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कोर कमेटी की बैठक में चर्चा उपरान्त निर्णय लेते नए कार्यकालनुसार 31 दिसम्बर 2020 को समस्त तहसील कस्बो ग्रामो ,नगर युवा, महिला, फ्रंटल,वार्ड, ट्रेड, इकाई को भंग कर दिया गया है, 10 जनवरी 021 उपरान्त समस्त कमेटियों का नवीनीकरण व पुनर्गठन छेत्र के व्यापारियोंनुसार तय किया जाएगा, ,संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा माह जनवरी में प्रदेश दौरे में जनपद कोशम्भी, इलाहाबाद, मीरजापुर,वाराणसी, भदोही, मऊ, की इकाइयो गठित करके संगठन को वृहद विस्तारित किया जाएगा, जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा ने कहा, प्रथम चरण के जिला दौरे में बिलन्दा, हस्वा, अम्बापुर, प्रेमनगर, थरियांव, खागा, खखरेरू, किशनपुर धाता की इकाइयों का नवीनीकरण सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही जिला इकाई कार्यकरणी का विस्तार किया जाएगा,, , महासचिव अनिल वर्मा ने कहा, संगठन के नवीनीकरण में ,, नगर इकाई, युवा इकाई, महिला इकाई, समस्त वार्ड, ट्रेड, फ्रन्टल, इकाइयों का नवीनीकरण व विस्तार सुनिश्चित किया जाएगा, साथ ही वर्ष 2020 के प्रोग्राम में 28 दिसम्बर को अपराहन 12 बजे कलेक्ट्रेड परिसर में प्रधानमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी को देते व्यापारियों के मूलभूत अधिकारों की मांग की जाएगी इसके अलावा 31 दिसम्बर दिन गुरुवार अपराहन 2 बजे साई मंदिर कलक्टरगंज में ,,देश मे समस्त दिवंगत आत्माओ की श्रद्धांजलि हेतु हवन पूजन ,, वर्ष 2021,, 7 जनवरी दिन गुरुवार गठन विधि प्रकोष्ठ तथा 10 जनवरी दिन रविवार को विस्तार जिला कार्यकरणी इकाई, ,,समस्त कार्यक्रम संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा के दिशा निर्देशानुसार कोर कमेटी द्वारा संपादित किये जायेंगे।। बैठक में राजेश वर्मा, अनिल वर्मा, प्रेमदत्त उमराव, मनोज साहू, कृष्ण कुमार तिवारी, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, अशरफ अली, मनोज कुमार मिश्रा, माधवेन्द्र प्रताप सिंह, मोo अंजुम सहित कोर कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।