जिन बच्चों की मां स्तनपान कराने की अवधि के दौरान गाय के दूध का सेवन करती हैं उन बच्चों में एलर्जी होने का खतरा होता है बहुत कम
(न्यूज़)।गाय के दूध के अनगिनत फायदों से सभी परिचित हैं।मगर स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए खासतौर से लाभकारी है। एक हालिया अध्ययन के मुताबिक जिन बच्चों की मां स्तनपान कराने की अवधि के दौरान गाय के दूध का सेवन करती हैं उन बच्चों में एलर्जी होने का खतरा बहुत कम होता है।स्वीडन के शोधकर्ताओं ने 508 माओं और उनके बच्चों पर यह नया अध्ययन किया।इसमें पाया कि जिन बच्चों में एक साल की उम्र में एलर्जी हुई,उनकी मांओं ने स्तनपान कराने के दौरान कम दूध का सेवन किया था।वहीं जिन बच्चों को एक साल की उम्र में एलर्जी नहीं थी उनकी मांओं ने अधिक मात्रा में दूध पिया था। शोधकर्ताओं की टीम ने कहा कि दूध के लाभ का सटीक तंत्र अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि इसके सेवन से शिशु की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने में मदद मिलती है।