मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी का जोरदार स्वागत
शुक्लागंज (उन्नाव) उत्तर प्रदेश में कस्बाई पत्रकारों को भी प्रेस मान्यता प्रदान कराई जायेगी। इसके लिए मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. द्वारा राज्य सरकार से वार्ता की रूपरेखा तैयार की गई है।
यह बात मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. के मण्डल अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी ने यहां अपने प्रथम नगर आगमन पर आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में उपस्थित मीडिया कर्मियों से बातचीत में कही।
उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा घोषित पत्रकार स्वास्थ्य योजना की सराहना करते हुए कहा कि इस योजना में कतिपय विसंगतियों को दूर करने के लिए मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन सरकार को सुझाव देगी। पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों के सवाल पर डा. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. इस मुद्दे पर संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी तथा पत्रकार सुरक्षा के सरकारी मानदंडों का कड़ाई से पालन कराने को कटिबद्ध रहेगी।
संस्था की व्यापकता पर चर्चा करते हुए डा. राजेश त्रिवेदी ने कहा कि मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. की तहसील, ब्लाक व नगर स्तर पर इकाइयां गठित की जायेगी तथा संपूर्ण मीडिया जगत को एकजुट कर स्वस्थ पत्रकारिता को मजबूत करने पर विशेष कार्य किया जायेगा। इस दौरान संस्था के प्रदेश महामंत्री दिनेश त्रिवेदी ने एसोसियेशन के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।
इससे पहले मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसियेशन उ. प्र. के नव नियुक्त मण्डल अध्यक्ष डा. राजेश त्रिवेदी का जिले के पत्रकारों ने जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से विकास त्रिवेदी, प्रकाश त्रिवेदी, गौरव शर्मा, आलोक दीक्षित, उपेन्द्र त्रिपाठी, शिवेंद्र सिंह बघेल, फणींद्र तिवारी, अमित त्रिवेदी , सुनील सैनी, हरिओम गुप्ता, गोलू यादव, हंजला सिद्दकी, शोभित सिंह, जितेंद्र सिंह, दीपक कुमार, पवन कुमार दीक्षित, धर्मेंद्र पुलकित त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।