अति गरीब असंगठित क्षेत्र के मध्य मंच की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण -विक्रम सिंह

 अति गरीब असंगठित क्षेत्र के मध्य मंच की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण -विक्रम सिंह



विकास मंच स्थापना दिवस

श्रवमेव जयते शिविर में 251श्रमिकों ने भागीदारी की


फतेहपुर।टीम मंच के 6वे स्थापना दिवस पर बोलते हुए मंच के संस्थापक सदस्य  विक्रम सिंह  ने खेतीहर एवं किसानो की समस्या पर सभी का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा की मोदी जी जैसा युग दृस्टि रखने वाले कभी कभी ही इस भारत भूमि पर आते है उन्होंने जोर देकर कहा की अति गरीब समुदाय के मध्य काम करने की सोच जिसे टीम मंच ने पैदा की है वो अतुलनीय है उन्होंने कहा की असंगठित क्षेत्र की राह में आने वाली हर कठिनाई को वे दूर करेंगे उन्होंने मंच के साथियो के समर्पण की प्रशंसा करते हुए स्थापना दिवस की बधाई दी कार्यक्रम में युग पुरुष अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कार नमन किया इस अवसर पर मंच अध्यक्ष शोभा सिंह  ने मंच परिवार के सभी अनुषांगिक संगठनों के जमीनी स्तर पर किये गए प्रयासों को विस्तार से बताते हुए रणनीति पर प्रकाश डाला कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत बंदन करते हुए मंच महासचिव डॉ देवेंद्र कुमार श्रीवास्त्व ने मंच के 6वर्ष के कार्यो पर विस्तार से बताते हुए कहा की विनोवा जी के पंच सिद्धांतो पर टीम ने आगे बढ़ते हुए धरातल स्तर पर मजबूत कैडर निर्माण के संकल्प पर मजबूती से कदम बढ़ाये है जिसमे ईंट भट्टा मजदूर यूनियन, साथी स्वेछिक संगठन मंच के सभी सदस्य संगठन इन सबका योगदान अति महत्वपूर्ण है उन्होंने सदर विधायक की भी तारीफ करते हुए कहा की जब भज वंचित समुदाय के हित की बात आती है तब तब वे मंच के साथ दिखते है जो की बड़ी बात है कार्यक्रम को वैकेंसू अध्यक्ष राजेंद्र जी, नानकु प्रसाद आचार्य कुलम से विनोद शुक्ल श्रमिक भारती से संतोष सोनी जैविक क्रांति मिशन से अरुण सिंह तौमर, श्वेत शक्ति संगठन प्रमुख प्रेमा सिंह राठौर सोनू तिवारी राम श्रीवास्त्व डॉ ए के श्रीवास्तव आदि ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम में मकनपुर मलका अलादत पुर हुसेनगंज भिटौरा बेल्ट के 20ग्राम से आये खेतीहर एकल किसान महिलाये एवं मजदूर साथी शामिल रहे श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत शिविर का संचालन भी किया गया जिसमे 251 श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित किया गया कार्यक्रम की व्यवस्था में रामप्रकाश मौर्य सुरेश श्रीवास्तव, प्रद्युम्न शुक्ला डॉ गुड़िया मौर्य रिंकी जायसवाल, महेंद्र शिवानी सरिता सविता नेहा,शुभम आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा कार्यक्रम के अंत में मंच अध्यक्ष शोभा सिंह जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ