चौकी इंचार्ज ने हेलमेट न लगाकर चलने वाले वाहन चालकों को दी हिदायत
जोनिहा(फतेहपुर)।कस्बा जोनिहा चौराहे पर आज चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ हेलमेट ना लगा कर चलने वाले चालकों को दी कड़ी हिदायत
बिक्रम चालकों को भी अगल बगल जाली लगवाने के दिये निर्देश कहा अगर नहीं किया आदेश का पालन तो करूगा सीधा चालान चौराहे पर भारी पुलिस बल देख गाड़ी चालकों में मचा हड़कंप ओवरलोडिंग पर भी कसा शिकंजा पीछे लटकाया सवारियां तो भी होगा चालान
सासन द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत हेलमेट लगा कर चलना अब अनिवार्य होगा सड़कों पर तीन सवारी गाड़ी चालक नहीं बैठा सकते बिना लाइसेंस बिना बीमा के गाड़ी चालक पर कार्रवाई तय है गाइडलाइन का पालन करते हुए आज जोनिहा चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ चौराहे पर चलाया चेकिंग अभियान दो पहिया वाहन चालकों पर मचा हड़कंप चालक अगल बगल के रास्ते से निकल कर नौ दो ग्यारह होते दिखाई दिये
चौकी प्रभारी ने चौराहे पर खड़े विक्रम चालकों को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपनी अपनी गाड़ियों में तत्काल जाली लगवा ले अगर अगल-बगल जालिया ना लगी तो सीधा चालान कर दूंगा जिससे विक्रम चालकों पर भी हड़कंप मच गया जिन दोपहिया चालकों के पास सारे कागज व हेलमेट थे उनकी डिग्गी चेक करके उन्हें जाने दिया मास्क लगाने के लिए भी गाड़ी चालकों को निर्देशित करते दिखाई दिए तो गज की दूरी अभी भी बहुत है जरूरी मास्क लगाकर चलना सड़कों पर होगा जरूरी चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह ने कहा कि हेलमेट लगाकर ना चलने वाले ऐसे गाड़ी चालकों को तत्काल चालान करने का काम करूंगा मास्क लगाना भी जरूरी है अधिकांश गाड़ी चालक हेलमेट पीछे बैठी सवारी को हाथ में देकर चल रहे थे ऐसे गाड़ी चालकों को रोककर कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि दोबारा ऐसी गलती की तो सीधा चालान कर दूंगा जिस पर गाड़ी चालक माफी मांगते हुए भी नजर आए
चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह की इस कार्रवाई को देखकर चौराहे पर हड़कंप मचा रहा चौकी प्रभारी चौराहे पर ही कुर्सी डाल कर बैठ गए और चौकी में तैनात सभी जवान गाड़ी चालकों को रोककर अपने कागजात चेक कराने के लिए अपने साहब के पास भेजने लगे यह माजरा देखकर चौराहे के अगल-बगल रास्तों से भी दोपहिया चालक नौ दो ग्यारह होते दिखाई दिए।