वैश्य एकता परिषद के गौरव बने नगर अध्यक्ष व आशीष महामंत्री
----- फूल मालाओं से लादकर किया गया स्वागत
बिंदकी फतेहपुर
वैश्य एकता परिषद की बैठक में सर्व समाज से गौरव गुप्ता को परिषद का नगर अध्यक्ष तथा आशीष गुप्ता को महामंत्री सर संभल से चुना गया जिनको फूल मालाओं से लाद दिया गया इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने कहा उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है निश्चित रूप से उसका निर्वहन बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे
नगर के मुगल रोड स्थित काशी कांप्लेक्स हाल में वैश्य एकता परिषद की एक बैठक हुई बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद सर समाज से गौरव गुप्ता को वैसे एकता परिषद का नगर अध्यक्ष तथा आशीष गुप्ता को नगर महामंत्री चयनित कर लिया गया दोनों ही नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया इस मौके पर वैसे एकता परिषद के जिलाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने कहा कि आशा ही नहीं विश्वास है कि दोनों पदाधिकारियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसका पूरी तरह से निर्वहन करेंगे और वैश्य समाज के हितों के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ओमी यादव ने कहा कि वैश्य समाज आर्थिक तथा सामाजिक रूप से तो मजबूत हो गया है लेकिन राजनीतिक रूप से अभी पिछड़ा है निश्चित रूप से समाज के सभी लोगों को इस बात को गंभीरता से लेना चाहिए और अपने समाज में जो भी लोग राजनीति कर रहे हैं उन्हें पूरी तरह से बढ़ाने का काम करना चाहिए ताकि उनके समाज का व्यक्ति जब राजनीति के ऊंचे उदय में पहुंचेगा तो निश्चित रूप से उनका काम कराएगा इस मौके पर वैश्य एकता परिषद के राजीव पोरवाल व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष अरविंद गुप्ता भारतीय मोना ओमर सुनीता गुप्ता शैलेंद्र शरण सिंपल विनोद गुप्ता महेश गुप्ता संजय गुप्ता दिनेश लोहिया अनूप अग्रवाल गोरेलाल अनूप गुप्ता संजय अग्रवाल अंकित पिक्कू गुप्ता कमलेश कुमार सभासद सहित तमाम लोग मौजूद रहे