बेटी की शादी ना होने से आहत पिता ने की आत्महत्या

 बेटी की शादी ना होने से आहत पिता ने की आत्महत्या



बिंदकी फतेहपुर

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नया पुरवा नरैचा में बीती रात एक व्यक्ति ने कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली।

क्षेत्र के नया पुरवा नरैचा निवासी शुभल पुत्र सुखराम निषाद के बेटी की शादी हमीरपुर में तय हो गई थी शादी 6 दिसंबर को थी परंतु किन्ही कारणों बस बेटी का रिश्ता टूट गया तब से वह लगातार टेंशन में रहता था परिजनों के मुताबिक सुभल ने बीती रात कमरा बंद कर आत्महत्या कर ली जैसे ही जानकारी परिजनों की हुई होश उड़ गए परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था उधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस फतेहपुर भेज दिया है

टिप्पणियाँ