पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जाएगा
फतेहपुर।जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बताया कि स्व0 चौधरी चरण सिंह(भूतपूर्व प्रधानमंत्री जी) के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाए जाना है । जनपद स्तर पर दिनाँक 23 दिसम्बर को मध्यान्ह 12:00 बजे विकास भवन सभागार में किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम एवं शाकभाजी उत्पादन में चयनित कृषको को सम्मानित किया जाएगा तथा प्रदर्शिनी भी आयोजित की जाएगी । इस मौके पर कृषि विविधिकरण एवं औद्यानिक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कृषको को भी सम्मानित किया जाएगा ।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने जिला कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी(रा0ज0)/ई0ई0सी0, खागा एवं उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी , फतेहपुर, खागा व बिन्दकी को निर्देश दिए है कि अपने अधीनस्थ क्षेत्रीय कर्मचारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक कृषको की सहभागिता सुनिश्चित कराये तथा किसान सम्मान दिवस में स्वयं प्रतिभाग करना सुनिश्चित करे ।