श्री राम जानकी लक्ष्मण जी विराजमान मंदिर मे अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई खाना पूर्ति
मंदिर के सीढ़ी मे बनी कच्ची कोठरी नही हटाई गई
अतिक्रमण हटाने के बाद बाउंड्री निर्माण मे भी डाला जा रहा हैं अडंगा
इससे भक्तों में भारी रोष व्याप्त
जहानाबाद (फतेहपुर)।श्री राम जानकी लक्ष्मण जी विराजमान मंदिर में बसपा सभासद द्वारा चेयरमैन प्रतिनिधि की शह पर किया गया अवैध कब्जा को सिद्धांत सिंह नायाब तहसीलदार व लेखपाल ने मात्र आधा अधूरा अतिक्रमण हटाकर खानापूर्ति कर दी और शिवालय की सीढ़ीयो मे बनाई गई कच्ची कोठरी को नही हटाया गया।
इससे भक्त जनो मे भारी रोष व्याप्त है और बाउंड्री निर्माण मे भी अड़गा डालने की कोशिश की गई जो भक्तों के रोष के कारण मकसद मे सफल नहीं हो पाए।
जानकारी के अनुसार जहानाबाद के छोटी बाजार मे श्री राम जानकी लक्ष्मण जी विराजमान मंदिर मे ठाकुर द्वारा व शिवाला एवं कुआँ बना हुआ है।जिसमे 22 वीघा का बाग भी मंदिर में लगा हुआ है जिसकी आमदनी से ठाकुर द्वारा शिवाला की पुजारी माली द्वारा पूजन पाठ रखरखाव की ब्यवस्था होती थी लेकिन विगत कई दशकों से लापरवाही उदाशीनता के कारण मंदिर,ठाकुर द्वारा जीर्ण शीर्ण होकर जर्जर हालत में गिराउ स्थित मे था। लेकिन योगी सरकार की पहल पर जिलाधिकारी द्वारा सख्त चेतावनी के बाद मंदिर के सेवक सुरेश कुमार राजू ओमर शिवकुमार द्वारा जीर्णोद्धार कराया जा रहा है जिस पर क्षेत्रीय सभासद रिजवान व चेयरमैन प्रतिनिधि आरिफ सेठ की मिलीभगत से वेशकीमती जमीन पर निगाह खराब होने पर सभासद ने मंदिर परिसर में अतिक्रमण कर गाडी़,मकान का मलवा भैंस, चरही बनाकर कब्जा कर लिया था।साथ ही कई वर्ष पूर्व सीढ़ी को गिराकर भैंस बाधने के लिए कच्ची कोठरी बना रहा था तभी मंदिर के सर्बराकारो ने गिरा दिया था लेकिन रात्रि को दबंगई के बल पर पुनः कोठरी बनाकर कब्जा कर लिया था।जीर्णोद्धार के दौरान उक्त अतिक्रमण की शिकायत उपजिलाधिकारी विन्दकी से की गई। जिस पर नायब तहसीलदार सिद्धांत सिंह व लेखपाल ने झील-झाकड़ मलवा हटाकर सिर्फ खाना पूर्ति कर दी और कोठरी का अतिक्रमण अभी तक नही हटाया गया है। इससे भक्त जनो मे भारी रोष व्याप्त है।