छिवलहा व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 छिवलहा व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी को सौंपा ज्ञापन



फतेहपुर। कस्बा छिवलहा के ग्राम सभा रज्जीपुर मे यात्री आरामगृह,बरातशाला, व सार्वजनिक शौचालय के निर्माण के सम्बन्ध में व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है।                            ज्ञापन में बताया गया कि ग्राम सभा रज्जीपुर छिवलहा  में लगभग 6 हजार से अधिक आबादी होने के बाबजूद कस्बे में गरीब व असहाय लोगो के लिए कोई भी सार्वजनिक बरातशाला नही है, और वर्तमान में शादी विवाह जैसे सामाजिक कार्य के लिए सरकारी विद्यालय में भी प्रशासन की तरफ से रोक लगी हुई है, जिसकी वजह से गरीब मजदूर व स्थानीय निवासियों को ऐसा कोई स्थान उपलब्ध न होने के कारण अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है, साथ ही मुख्य मार्ग छिवलहा हुसेनगंज के कस्बा छिवलहा में स्थित बस स्टैंड निर्धारित नही है, साथ ही अन्य आसपास के यात्रियों व कस्बावासियों के लिए यात्री सुविधाओं हेतु आरामगृह उपलब्ध न होने के कारण गर्मियों में तेज धूप व बारिश में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, साथ ही कस्बा छिवलहा में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार के दिन सब्जी बाजार लगती है, जिसमे आसपास के किसान बूढे बच्चे व महिलाये सब्जी व अन्य सामान की खरीदारी करने आते है, कस्बे में सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण सभी को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अतः ग्राम रज्जीपुर छिवलहा में उपरोक्त जगह पर सार्वजनिक बरातशाला ,सार्वजनिक शौचालय, व यात्री आरामगृह का आवंटन व निर्माण करवाने की कृपा करें ताकि कस्बे के बच्चो बूढो महिलाओ व कस्बेवासियों को असुविधा का सामना न करना पड़े, अतः निवेदन के साथ छिवलहा व्यापार मण्डल सम्बद्ध उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश उपरोक्त मांग आपसे करता है इस मौके पर किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष, अनिल वर्मा महासचिव  जियाउल हक अध्यक्ष छिवलहा, लखन लाल साहू , देवेन्द्र कुमार सोनी, मेराजुल हसन, पुष्कर गुप्ता, पवन गुप्ता राकेश गुप्ता श्याम चन्द्र मोदनवाल, जितेंद्र गुप्ता मोo यासीन, नीरज साहू, जुगलकिशोर केसरवानी महामंत्री धाता, अरुण कुमार केसरवानी, नीरज कुमार बाबूलाल केसरवानी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ