बकेवर एचएसओ की वसूली से बिफरे पूर्व मंत्री-एसपी से की शिकायत
नजराना,सुकराना व जबराना नहीं चलेगा-पूर्व राज्यमंत्री
बिदकी फतेहपुर,
बकेवर पुलिस की वसूली से क्षेत्र के लोगों में जनआक्रोश व्याप्त है। पुलिस आमजन मानस के बीच संवाद स्थापित करने के बजाये उगाही में मस्त है। मंगलवार भाजपा के पूर्व मंत्री क्षेत्र का दौरा करने निकले थे उन्हें बकेवर में ग्रामीणों ने घेर लिया फिर पुलिस उत्पीड़न व उगाही की झड़ी लगा दी। इतना सुन पूर्व मंत्री थाने जा धमके और वहीं से दूरभाष पर मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया।
बकेवर इलाके में चोरी,लूट,छिनैती,पशु चोरी सहित विभिन्न तरहों के अपराध खुलेआम हो रहे है और पुलिस उगाही में मस्त है। थाने आने वाले फरियादियों व जनप्रतिनिधियों के साथ पुलिस अच्छा व्यवहार नहीं करती जबकि पुलिस के आलाधिकारी अपने मातहतों को लगातार पाठ पढ़ा रहे है। मंगलवार को पूर्व मंत्री जनसेवक अमरजीत सिंह क्षेत्र के दौरे में निकले थे बकेवर कस्बा में पूर्व मंत्री के रुकते ही लोगों ने घेर लिया और बकेवर प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र भारती द्वारा की जा रही लूट घसोट की झड़ी लगा दी। पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों का गुस्सा शांत किया और थाने जा धमके उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को चेताया कि प्रदेश में ईमानदार भाजपा की सरकार है लगातार धन उगाही की शिकायते मिल रही जो सरकार की छवि में बदनुमा दाग लगा रही। जबकि पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल सहित अन्य अधिकारी ईमानदार छवि वाले है। पूर्व मंत्री अमरजीत सिंह ने मामले से पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया। बकेवर पुलिस नजराना, सुकराना के साथ जबराना उगाही लोगों से करती है। सूत्रों की माने तो थाने में तैनात कई सिपाहियों के माध्यम से दारोगा वसूली लगे रहते। क्षेत्र में कथित दुष्कर्म प्रकरण के मामले में प्रभारी निरीक्षक ने एक हल्का दारोगा के माध्यम से आरोपी से पचास हजार रूपये रिशवत की मांग की थी पैसे नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी दे डाली।
पूर्व मंत्री ने कहाकि पुलिस उगाही के मामले से पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। उन्होंने कहाकि पुलिस अधीक्षक ईमानदार छवि के अधिकारी है उन्हें भरोसा है कि वे संज्ञान में लेकर पुलिसिंग में सुधार करेंगे और महकमे में छवि खराब करने वालों को बक्सेंगे नहीं। उन्होंने कहाकि बकेवर पुलिस की वसूली की शिकायत शासन में भी की जायेगी।