पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती अवसर पर गांधी मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण

 पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती अवसर पर गांधी मैदान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण



किसान मेले में उद्यान, मत्स्य, रेशम तथा नाबार्ड आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर किसानों को किया गया जागरूक


फतेहपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई की जयंती अवसर पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गांधी मैदान कलेक्ट्रेट में किया गया। इस अवसर पर कृषि प्रदर्शनी/किसान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य मुख लाल पाल के साथ ही जिलाधिकारी संजीव सिंह मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल अपर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी एवं अपर कृषि निदेशक लखनऊ विवेक कुमार सिंह मौजूद रहे। 

इस अवसर पर जनपद के समस्त विकास खंडों में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कराया गया जिसमें विकासखंड भिटैरा में सदर विधायक विक्रम सिंह विकासखंड बहुवा में अयाह शाह  विधायक विकास गुप्ता विजईपुर विकासखंड में खागा विधायक कृष्णा पासवान विकासखंड मलवा में बिंदकी विधायक करण सिंह पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस अवसर पर कृषि उद्यान मत्स्य रेशम तथा नाबार्ड आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए। आयोजित कार्यक्रम में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर जिलाधिकारी श्री सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के हित में सरकार कई योजनाएं चला रही है। देश के 9 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि की 2000 की किस्त भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का आधार अथवा नाम में संशोधन किया जाना है ऐसे किसानों को किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रभावी कदम उठाए गए हैं उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि कृषि की नई विधाओ एवं कृषि विविधीकरण को अपनाते हुए अपना उत्पादन बढ़ाए तथा अपने अनुभव को अन्य कृषकों के मध्य साझा करें जिससे कृषि विविधता में अन्य किसान भी उन्नत करें। अंत में उप कृषि निदेशक बृजेश सिंह ने प्रधानमंत्री के सजीव प्रसारण कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

टिप्पणियाँ