शासन की मंशा अनुरूप जनपद के सभी विधानसभा में सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न
फतेहपुर।गरीब बेटियों को बिना दहेज के शादी करने के लिए सरकार की मंशा के अनुरूप सामूहिक विवाह संपन्न कराये गए। जनपद के 06 विधान सभा मे जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 137 जोड़ो का विवाह/निकाह सम्पन्न हुआ । जिसमे विधानसभा सदर में श्री बाँके बिहारी परिसर शांतिनगर में 28, हुसैनगंज के विकास खंड ब्लॉक परिसर हथगाम में 24, खागा के विजयीपुर ब्लॉक परिसर में 18, अयाह शाह में जनता इण्टर कॉलेज परिसर में 25, बिन्दकी में विकास खंड मलवां परिसर में 17 एवं जहानाबाद में उत्तम मैरिज लॉन अमौली में 25 जोड़ो का विवाह/निकाह सम्पन्न हुआ । जिसमें 04 निकाह हुए ,यह विवाह हिन्दू, मुस्लिम रीति रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराये गए ।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह में प्रति जोड़ा लड़की को दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल (चांदी), दो साड़ी, लड़के के लिए पैंट -शर्ट, एक कूकर(05ली0), डिनर सेट (रु0 10000 का सामान प्रति जोड़ा)दिए गए एव लड़की के खाते में रु0 35000 दिए जाएंगे एवं रु 6000 विवाह आयोजन हेतु कुल-51000 प्रत्ति जोड़ा दिया गया ।
जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विधान सभा अयाह शाह के जनता इण्टर कालेज आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में उपस्थित होकर नवदम्पत्ति जोड़ो को आशीर्वाद दिया ।