लोक निर्माण विभाग के घटिया काम के चलते नवयुवकों ने लगाई रोक

 लोक निर्माण विभाग के घटिया काम के चलते नवयुवकों ने लगाई रोक



 फतेहपुर / अमौली विकासखंड के अंतर्गत न्योरी जलालपुर से चिल्ली गांव तक लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क का नवीनीकरण कार्य चल रहा था| विगत 2 दिन पहले बंथरा गांव में पूर्व एमएलसी लवकुश कुमार मिश्र एवं उनके सहयोगीयों का सड़क के मानक को लेकर अनियमितता को देख पारा गरम हो गया| उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप एक लेवल लेकर सड़क बनाई जाए अन्यथा सड़क का काम रोक दिया जाए|

 इसी प्रकार कल शनिवार को ग्रामपंचायत बुढवां के नवयुवकों ने भी कल गांव में बन रही सड़क का काम अनियमितता से देख काम रुकवा दिया| गांव में पंचायत भवन के पास सड़क निर्माण का कार्य जारी था जहां युवाविकास समिति के अमौली ब्लॉक अध्यक्ष वैभव अवस्थी गांव के नवयुवकों के साथ पहुंचे| अनियमितता को देख लोक निर्माण विभाग के जिला प्रमुख आरके सोनकर से बात कर कार्य रोक देने को कहा| आनन फानन जिला प्रमुख ने जेई से बात की और कार्य रुकवा देने का आदेश दिया| फोन पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रत्येक 5 वर्ष के बाद नवीनीकरण का कार्य कराया जाता है समय पूरा होने के कारण ही नवीनीकरण का कार्य चल रहा था| परंतु ठंड के कारण रोड निर्माण में अवरोध उत्पन्न हो रहा है जिससे क्रिस्टल और डामर का मिश्रण ठीक से नहीं हो पा रहा इसलिए बराबर लेवल से सड़क नहीं बन पा रही है| इस कार को फरवरी महीने में पुनः प्रारंभ  न्योरी जलालपुर से चिल्ली तक कराया जाएगा| इस मौके पर युवा विकास समिति के ब्लॉक अध्यक्ष वैभव अवस्थी के साथ स्वास्थ्य विभाग के आशीष पांडे राजेंद्र शुक्ला मैयादीन सैनी रंगनाथ पांडे अरविंद कुमार शिवम अवस्थी पंथू शालू यादव वंशलाल सोनकर एवं गोरेलाल सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे|

टिप्पणियाँ