आबकारी विभाग तथा पुलिस ने की छापेमारी की कार्रवाई

 आबकारी विभाग तथा पुलिस ने की छापेमारी की कार्रवाई


--- 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 4 कुंतल लहन बरामद

----- एक आरोपी गिरफ्तार दो मौके से फरार पुलिस कर रहे तलाश

बिंदकी फतेहपुर

आबकारी विभाग तथा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की जिसके चलते गांव में 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 4 कुंतल लहन पकड़ा गया लहंगो पुलिस ने मौके में नष्ट कर दिया मौके से एक आरोपी पकड़ा गया जबकि दो आरोपी फरार हो गए पुलिस ने पूरे मामले की कानूनी कार्रवाई की है

       जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के छोटे लालपुर गांव में सुबह आबकारी विभाग तथा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की गई इस छापेमारी की कार्रवाई से पुलिस ने कई घरों से 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की वहीं छापेमारी की इस कार्रवाई में 4 कुंतल लहन भी बरामद किया गया पुलिस ने मौके पर ही लहर को नष्ट कर दिया यह तेरा ही ले शराब बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किए हैं एक आरोपी को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया जबकि दो आरोपी मौके से निकल गए पुलिस पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जबकि मौके से निकल गए दो आरोपियों की तलाश कर रही है इस मौके पर आबकारी निरीक्षक बिंदकी लक्ष्मी शंकर बाजपेई आबकारी निरीक्षक खागा संदीप कुमार के अलावा कोतवाली बिंदकी के सब इंस्पेक्टर इजहार अहमद प्रदीप कुमार मानसिंह महेंद्र प्रताप सिंह बलवीर सिंह के अलावा कांस्टेबल प्रभा शंकर तिवारी ऋषभ मिश्रा सुबोध रविंद्र कुमार सुनील यादव अखिलेश मौर्य विक्रांत ईश्वर चंद्र पवन कुमार राजकुमार जोगेंद्र तथा महिला कांस्टेबल रितु देवी संगीता देवी डाली अरुणा देवी सीमा देवी सुरभि देवी सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा

टिप्पणियाँ