बेसिक शिक्षा विभाग के हेड मास्टर को नए साल में टेबलेट की मिलेगी सौगात
(न्यूज़)।नए साल में बेसिक शिक्षा विभाग के हेड मास्टर को टेबलेट की सौगात मिलेगी।इसके लिए विभाग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है।निदेशालय की ओर से जिला स्तर पर टेबलेट वितरण का कार्य शीघ्र ही शुरू कर दिया जाएगा।निदेशालय की ओर से मांगी जाने वाली सूचनाएं और विद्यार्थियों से जुड़ी विभिन्न जानकारियां विभाग तक समय से पहुंच सकें,इसके लिए सारी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है।इसी के तहत पहले चरण में सभी परिषदीय स्कूलों के हेड मास्टरों को टेबलेट का वितरण किया जाएगा।सरकार की ओर से सभी जिलों में वहां के शिक्षकों की संख्या के अनुसार टेबलेट का वितरण किया जाएगा।जनवरी माह में ही टेबलेट का वितरण कार्य शुरू होने की उम्मीद है।सूबे में 1,59,043 परिषदीय विद्यालय हैं।इसमें 880 बीआरसी,4400 एआरपी समेत 1,64,323 शिक्षकों को टेबलेट का वितरण किया जाएगा।