जाम हटवाने के लिए पुलिस को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत
जोनिहा (फतेहपुर)।जोनिहा चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ चौराहे पर मौजूद शादी ब्याह की सबसे बड़ी सहालक आज जोनिहा चौराहे पर लगने वाले जाम से छुटकारा दिलाने के लिए जोनिहा पुलिस को करनी पड़ रही कड़ी मशक्कत जनपद फतेहपुर के एसपी सतपाल अन्तिल पहुंचे कस्बा जोनिहा चौराहा चौराहे का लिया जायजा चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ रहे मौजूद
मालूम हो कि आज सीज़न की सबसे बड़ी सहालक है और सहालक के दिन भारी जाम लग जाने के कारण सारा यातायात प्रभावित हो जाता है लोगों की बारातें अपने समय से नहीं पहुंच पाती जिसके कारण यह चौराहे पर पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है आज तो शाम 4:00 बजे जिले के कप्तान सतपाल अंतिल अचानक कस्बा चौराहा पहुंच गए तो हड़कंप मच गया एसपी अपनी गाड़ी से उतरकर दुकानदारों के पास जा पहुंचे और जोनिहा पुलिस का व्यवहार कैसा है पूछने लगे इस पर दुकानदारों ने बताया कि जोनिहा पुलिस दिन-रात चौराहे पर मौजूद रहकर कड़ी मेहनत करती है
चौकी प्रभारी ऋषभ कुमार सिंह से भी एसपी साहब ने वार्ता की उनसे चौराहे में लगने वाले जाम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि सर जाफर गंज क्षेत्र में आने वाला बांदा सागर रोड में जो सराय के पास बना नहर का पुल है वह बहुत ही सकरा है जिसके कारण हम लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है अगर नहर के पास पुलिस के जवान मौजूद रहे तो यह जाम की स्थिति चौराहे पर नहीं दिखेगी
वह क्षेत्र हमारी पुलिस चौकी के अंतर्गत नहीं आता वह
जाफर गंज के अंतर्गत आता है पुल के पास जाम लग जाने के कारण हम लोगों को रात रात भर चौराहे पर खड़े रहना पड़ता है
जिले के कप्तान ठेलिया लगाकर मूंगफली बेच रहे दुकानदार राजू के पास भी पहुंचे और उन्होंने पुलिस के व्यवहार के बारे में पूछा जिस पर दुकानदार ने बताया कि साहब सुबह से लेकर रात तक जोनिहा पुलिस चौराहे पर रहकर कड़ी मेहनत करती है और उनका व्यवहार हम लोगों के प्रति बहुत ही अच्छा है।