जनपद में 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए 62 परीक्षा केंद्र निर्धारित

 जनपद में 10वीं व 12वीं  बोर्ड परीक्षाओं के लिए 62  परीक्षा केंद्र निर्धारित



बाँदा संवाददाता।जिले में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 62 परीक्षा केंद्र तय किए गए। शनिवार की शाम तक 52 परीक्षा केंद्रों को लेकर आपत्ति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंची। आपत्तियों में सबसे ज्यादा दूरी को लेकर बात सामने आई। जारी सूची में छात्राओं के परीक्षा केंद्र 50 से 60 किलोमीटर दूर तक रहे।

विकास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामू सेंटर 60 किलोमीटर दूर डीएवी इंटर कॉलेज बांदा बनाया गया है। प्रधानाचार्य ने 10वीं की छात्राओं के लिए सेंटर दूर होने पर आपत्ति जताते हुए मांग की है कि विद्यालय से पांच किलोमीटर दूर राजकीय हाइस्कूल रानीपुर बांदा, आठ किलोमीटर दूर इंद्रपाल हायर सेकेंडरी स्कूल पबैया, 10 किलोमीटर दूर राजकीय गांधी इंटर कॉलेज ओरन, 12 किलोमीटर दूर विनोबा इंटर कॉलेज कमासिन या राजकीय हाईस्कूल कमासिन, 15 किलोमीटर दूर कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्राव बनाया जाए।राजकीय हाईस्कूल रानीपुर बिसंडा का सेंटर का 34 किलोमीटर दूर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अतर्रा को बनाया गया है। प्रधानाचार्य के मुताबिक, बोर्ड परीक्षा केंद्र तक छात्राओं के पहुंचने के लिए यातायात का साधन भी नहीं है। ऐसे में नजदीकी स्कूल को सेंटर बनाया जाए। महाराणा प्रताप बालिका इंटर कॉलेज का बोर्ड परीक्षा केंद्र भगवत प्रसाद मेमोरियल स्कूल बांदा को बनाया गया है। जोकि स्कूल से 50 किलोमीटर दूर है। प्रधानाचार्य के मुताबिक, स्कूल 166 परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बहुत दूर है। नजदीकी स्कूल को सेंटर बनाया जाए। ऐसे ही कुल 52 केंद्रों की आपत्ति जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंची। डीआईओएस का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के निर्धारित 62 परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति मांग गई थी। 52 परीक्षा केंद्रों पर आपत्ति आई है। जनपदीय समिति की बैठक में आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। कुछ आवासीय स्कूल का नाम भी सेंटर में है, जोकि नियम में नहीं है। काफी सेंटर बदले जाएंगे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र