दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा अनलाइन आवेदन 10 जनवरी, 2021 तक।

 दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा अनलाइन आवेदन  10  जनवरी, 2021 तक।



फतेहपुर  01जनवरी 2021,

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मुदित श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के समस्त शिक्षण  संस्थाओं विद्यालय/महाविद्यालय के प्रधानाचार्यों/प्रबंधकों एवं समस्त अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पिछड़े वर्ग के दशमोत्तर (कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाएं) छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत समय सारणी जारी की गई है। दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वित होने हेतु छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी, 2021 एवं संस्था द्वारा छात्रों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की हार्ड कापी प्राप्त करना एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का मिलान करने एवं अनलाइन प्राप्त आवेदन  सत्यापित करना तथा  वापस करने की  अंतिम तिथि दिनांक  15 जनवरी,  2021 तक करके अग्रसारित कर दिया जाएगा ।  उन्होंने बताया कि सभी छात्र-छात्राएं अपना ऑनलाइन आवेदन प्रत्येक दशा में 10 जनवरी, 2021 तक अवश्य कर दें।

टिप्पणियाँ