1. शांति भंग 151 सीआरपीसी की कार्यवाहीः- शांति भंग गकी आशंका जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 15 लोगों के विरूद्ध धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत चालान कर सम्बन्धित न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाः-
1-थाना कोतवाली से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
2-थाना खखरेरु से 01 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
3-थाना कल्यानपुर से 05 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
4-थाना चांदपुर से 03 अभियुक्त के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
5-थाना हथगांव से 02 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
6-थाना असोथर से 03 अभियुक्तों के विरुद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गयी ।
*2. यातायात परिणामः--*
11 वाहनों से 17400 शमन शुल्क, 71 वाहन का चालान व 03 वाहन सीज किया गया।
*3. वांछित/वारण्टी की गिरफ्तारीः—*
1. थाना सु0 घोष से 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।
2. थाना जाफरगंज से 01 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।
3. थाना असोथर से 02 नफर वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार।
*4. सराहनीय कार्यः—*
1. दिनांक 02.01.2021 को थाना सु0 घोष से उ0नि0 श्री रामपाल द्वारा एक नफर अभियुक्त रतिभान पुत्र नंगू नि0 कोड़ारवर थाना सुल्तानपुर घोष फतेहपुर सम्बन्धित मु0अ0स0 03/2021 धारा 354क IPC व 9/10 पाक्सो एक्ट में समय 10.05 बजे ग्राम कोड़ारवर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सदर फतेहपुर रवाना किया गया।
2. दिनांक 02.01.2021 को थाना जहानाबाद से उ0नि0 श्री मेहरवान सिंह द्वारा अभियुक्त संदीप उत्तम पुत्र शिवमोहन उत्तम निवासी तारापुर थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 03/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।
3. दिनांक 01.01.2021 को थाना बकेवर से उ0नि0 श्री मलखान सिंह द्वारा अभियुक्त सोने लाल रैदास पुत्र स्व0 कल्लू निवासी ग्राम डारीबुर्जग थाना बकेवर जनपद फतेहपुर के कब्जे से 20 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 01/2021 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।