जिलाधिकारी ने कोविड-19 अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए निर्देश
फतेहपुर।जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कलेक्ट्रेट स्थित कोविड-19 कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों के साथ बैठक की। कोविड-19 प्रभारी चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि स्पोर्ट कालेज नेवलापुर, थरियावं सीएचसी,
पं0 दीन दयाल उपाध्याय आश्रम पद्वति विद्यालय खासमऊ खागा केन्द्रो में कोविड-19 के मरीजो को क्वारेनटाइन हेतु रखा गया है इसके उपरान्त होम क्वारेन्टाइन में भी रखा गया है। वर्तमान में 10 दिन क्वारेन्टाइन में रखा जाता है। उन्होने निर्देश दिये कि चिकित्सक ओपीडी के समय मरीजो की टेस्टिंग कराये और आशा, एएनएम द्वारा टेस्टिंग का कार्य करा रहे है, का डाटा सायं तक ले ले। उन्होने कहा कि जो भी रिपोर्ट बनायी जाती है उसकी एक प्रति कन्ट्रोल रूम में रखे जिसमें होम आइसोलेशन का पूरा ब्यौरा अंकित हो।