बावन इमली शहीद स्मारक से सौर ऊर्जा पैनल की 4 बैटरी चोरी

 बावन इमली शहीद स्मारक से  सौर ऊर्जा पैनल की 4 बैटरी  चोरी


----- एक बैटरी मौके से छोड़कर भाग निकले चोर

----- पुलिस को दी गई सूचना की जा रही जांच

बिंदकी फतेहपुर

रात को अज्ञात चोर बावन इमली शहीद स्मारक परिसर में लगे सौर ऊर्जा पैनलो की 4 बैटरी खोल कर चोरी कर ले गए जबकि लोगों के जाग जाने पर एक बैटरी मौके पर छोड़कर भाग निकले। वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

       जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी खजुहा रोड स्थित बावन इमली शहीद स्मारक में लगे सौर ऊर्जा पैनल की चार बैटरी रात को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए वन विभाग के कर्मचारियों की नींद खुली तो एक बैटरी मौके पर छोड़कर चोर भाग निकले वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है इस मामले में वन विभाग के अधिकारी शिवराम सिंह ने बताया कि रात को अज्ञात चोर बोलोरो गाड़ी से आए और बावन इमली शहीद स्मारक परिसर में पांच सौर उर्जा पैनल कि 5 बैटरी खोल लिया कर्मचारियों की नींद खुली तो बोलेरो सवार चोर चार बैटरी लेकर चले गए जबकि एक बैटरी आरी तथा रिंच मौके पर छोड़कर भाग निकले वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र