किशनपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पिछले 6 वर्षों से कर रहे हैं बुजुर्गों की सेवा
फतेहपुर।किशनपुर कस्बे में लक्ष्मी कुबेर मंदिर के पास राजेन्द्र मिश्र अपने आवास में आज 6 वर्षों से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करवा रहे हैं।
जिसमें चित्रकूट जिले के जानकीकुंड से आने वाले डॉक्टरों के द्वारा आए हुए मरीजों का नेत्र परीक्षण कर दवा दी जाती है। यह शिविर आज व्यापार मंडल अध्यक्ष के आवास पर लगभग 6 वर्षों से चल रहा है, आज सोमवार को भी नेत्र परीक्षण का शिविर लगा हुआ था जिसमें की डॉ मरीजों की जांच कर रहे थे लेकिन कोरोनाकाल के बाद अब शिविर लगने के कारण शिविर में अत्यधिक भीड़ लगी हुई थी।
तब ही व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र स्वयं से ही बुजुर्गों की सेवा करने लगे उनके लिए अलाव की व्यवस्था करवा उनको बैठने का उचित स्थान दिया उनके द्वारा की गई व्यवस्था से बुजुर्ग काफी प्रसन्न हुए और उनको आशीर्वाद दिया। इस मौके पर राजेन्द्र मिश्रा कुंवारे सिंह सहित कस्बे के कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।