गणतंत्र दिवस की 72वीं वर्षगांठ नरैनी कैंट एरिया में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
जहांनाबाद (फतेहपुर)। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर फतेहपुर जिला अध्यक्ष इंजी.लवकुश कुमार भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक ने विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी 72वे गणतंत्रदिवस के अवसर पर पुर्व सैनिक शिवगोपाल तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा सभी एकत्रित होकर बच्चों ने राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी ततपश्चात राष्ट्रगान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इस अवसर पर व्यापार शिवम फौजी व जिला महामंत्री अखिलेश कुमार ने सयुक्त बयान में कहा कि सभी लोग अपना अपना हौसला बढ़ाये व नियमो का पालन कर फौजी एकता का परिचय देना चाहिए ताकि भविष्य में किसी भी फौजी का उत्पीड़न न हो और यदि कोई व्यापारियों के साथ अन्याय पूर्ण कार्य करता है तो सभी फौजी एक जुट होकर उसका मुकाबला करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिये । इसके साथ ही सभी सैनिको को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए इस अवसर पर दोनों अधिकारियों नेताओ को सैनिको ने फूल मालाओं से लाद दिया । इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर युवा अध्यक्ष जिला अध्यक्ष इंजी लवकुश कुमार,योगेंद्र पालअंकुश पालप्रदीप ,अरविंद,सगम फौजीशिवम फौजी नितेश जीतू दादा सुशील अखिलेश उमेश,हरिगोविंद आदि लोग मौजूद रहे ।