ओमर वैश्य महिला समिति द्वारा आधा सैकड़ा जरूरतमंद परिवारों को दिए गए वस्त्र
---- गर्म वस्त्र पाकर लोगों के चेहरे में आई मुस्कान
बिंदकी फतेहपुर
ओमर वैश्य महिला समिति द्वारा आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र दिए गए गर्म वस्त्र पाकर लोगों के चेहरे में मुस्कान आई वही समिति ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर चलते रहेंगे
जानकारी के अनुसार नगर के रामलीला मैदान के समीप राष्ट्र कवि सोहन लाल द्विवेदी पुस्तकालय वाचनालय परिसर में ओमा वैश्य महिला समिति द्वारा आधा सैकड़ा से अधिक जरूरतमंद लोगों को वस्त्र दिए गए इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अंजू ओमर ने कहा कि समित की महिलाओं के सहयोग से यह कार्यक्रम लगातार दूसरी बार हो रहा है आने वाले समय में भी इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े मिल सके इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु ने कहा कि निश्चित रूप से महिलाओं द्वारा जो यह अच्छा कार्य किया जा रहा है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है इस मौके पर लक्ष्मीचंद्र उर्फ मोना ओमर के अलावा नम्रता गुप्ता रेनू गुप्ता प्रशंसा रानी देवी विजयलक्ष्मी ओमर बृजेंद्र गुप्ता योगेंद्र गुप्ता उर्फ लल्ला मंगलम गुप्ता संगीता देवी ममता देवी वंदना गुप्ता सपना गुप्ता निशा गुप्ता से तमाम लोग मौजूद रहे