पुरानी खुन्नस के चलते युवक के साथ जमकर की गई मारपीट
---- गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर
----- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच
बिंदकी फतेहपुर
पुरानी खुन्नस के चलते युवक के साथ जमकर की गई मारपीट सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मुरकुटा गांव में पुरानी खुन्नस के चलते लवकुश कुशवाहा उम्र 18 वर्ष पुत्र रामबाबू कुशवाहा के साथ जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक मारपीट के आरोपी मौके से निकल गए गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल रेफर कर दिया पुलिस मारपीट के इस मामले में छानबीन कर रही है बताया जाता है कि देर रात को पुरानी खुन्नस के चलते युवक लवकुश कुशवाहा को बुलाकर गांव के ही कुछ लोगों ने मारपीट कर दी जिसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था इस मामले में युवक के पिता रामबाबू कुशवाहा ने बताया कि पुरानी खुन्नस के चलते घर के पड़ोस में ही रहने वाले विमल बाबू भूरा इंद्रपाल व पुन्नू सहित कई लोगों ने उनके पुत्र के साथ जमकर मारपीट की और गंभीर रूप से घायल कर दिया है उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर आई थी