थाना बकेवर में लगाया गया योग शिविर

 थाना बकेवर में लगाया गया योग शिविर


बिंदकी फतेहपुर

शरीर को स्वस्थ्य व स्फूर्तिवान बनाने में योग  का जीवन में एक अहम स्थान है।इसी के तहत आज थाना बकेवर में योग शिक्षक योगाचार्य सुनील सिंह ने पुलिस कर्मियों को योगासन कराकर स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया कि योग क्यों जरूरी है।

योगाचार्य सुनील सिंह द्वारा थाना बकेवर में लगाए गए योग शिविर में सूर्य नमस्कार, भुजंगासन,वक्रासन,भस्तिका प्राणायाम,कपली भांति प्रायाणाम,अनुलोम विलोम,हास्य आसन,भ्रमण व्यायाम आदि आसन कराकर योग को जीवन का एक हिस्सा बनाने की अपील किया।

योग शिविर में थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती, वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ सहित सम्पूर्ण थाना स्टाफ ने सहभागिता करते हुए योगासन किया।

टिप्पणियाँ