राकेश टिकैत के आंसू देख रोलोद मुखिया भी आए साथ

 राकेश टिकैत के आंसू देख रोलोद मुखिया भी आए साथ



न्यूज़।राकेश टिकैत के रोते हुए वीडियो देख रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह भी साथ आ गए। उन्होंने भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बात की।रात में करीब पौने आठ बजे के बाद जयंत चौधरी ने ट्वीट भी कर दिया।लोकसभा चुनावों में मुजफ्फरनगर सीट से रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह की हार के बाद रालोद और भाकियू में काफी गहरी खाई बन गई थी।रालोद के ने तितावी क्षेत्र में भाकियू की पंचायत का भी विरोध कर उखाड़ दिया था।भाकियू जिलाध्यक्ष व भाकियू के बड़े नेताओं पर पर्दे के पीछे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन के आरोप रालोद के नेता लगाते रहे हैं।पिछले करीब डेढ़ साल से रालोद और भाकियू के बीच खाई बनी हुई थी।गाजीपुर बार्डर पर पिछले साठ दिनों से चल रहे भाकियू के धरने के बजाए रालोद के महासचिव जयंत चौधरी बड़ौत में किसानों के धरने पर पहुंचते रहे।जयंत चौधरी ने वहां घोषणा भी की थी कि जो किसानों के आंदोलन में भाग लेगा उसे ही रालोद टिकट देगा।गुरुवार की देर रात सिसौली की आपात पंचायत में रालोद के वरिष्ठ नेता राजपाल बालियान भी पहुंचे और समर्थन दिया।

टिप्पणियाँ