जर्जर सड़क दे रही मौत को दावत

 जर्जर सड़क दे रही मौत को दावत



बड़े-बड़े बोल्डर पड़े होने से जान जोखिम में डालकर निकल रहे राहगीर


फतेहपुर।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गड्ढा मुक्त सड़क का नारा देने की बात कह रहे हैं,लेकिन जिले में जिला प्रशासन हो या फिर पीडब्ल्यूडी जाहे जितने भी फरमान जारी कर दे,किन्तु जिस तरह ग़ाव और कस्बों की जीटी रोड की हालत है, ऐसा लगता है, की कही न कही सरकारी पैसे का बंदरबांट किया जा रहा है,

बता दें तेलयनी ब्लाक के बिलन्दा कस्बे की जीटी रोड लगभग(2)साल से मेन मार्केट से करीब 200 मीटर तक पूरी तरह से छतिग्रस्त हो चुकी है, बड़े-बड़े बोल्डर पढ़ने से आए दिन फसती है, गाड़ियां सुबह से लेकर शाम तक कस्बे के अंदर जाम की समस्या बनी रहती है,जिस पर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है, गांव के रहने वाले सौरभ सिंह ने बताया की धूल मिट्टी की वजह से और रास्ता खराब होने की वजह से दुकान में कस्टमर नहीं आते, जिसकी शिकायत हम लोगों ने कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को दी है, कस्बे के अंदर ग्रामीण बैंक भी है, जहाँ पर खाताधारक को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

टिप्पणियाँ