घरेलू कलाह के चलते महिला ने किया आत्महत्या

 घरेलू कलाह के चलते महिला ने किया आत्महत्या



 


धाता /फतेहपुर धाता कारिकान  के नारा रोड मोहल्ले में बीती रात एक महिला ने घरेलू कलह के चलते नशीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया। और मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रथा का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

      खागा तहसील क्षेत्र के धाता कारिकान के नारा रोड मुहल्ला निवासी राजनारायन कोरी की 22 वर्षीय पत्नी आरती देवी ने बीती रात घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया। बताया जाता है कि मृतका के पिता हरिमोहन गांव निवासी सैदपुर थाना मंझनपुर ने अपने हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर धाता कस्बा निवासी राजनरायन कोरी के साथ किया था। और बीती रात समय लगभग आठ बजे जहरीला पदार्थ खा लिया।जिसके कारण उक्त महिला की मौत हो गयी।वही ग्रामीणों ने बताया कि मृतका के पति रामनरायन ने नये वर्ष में किसी लड़की के मोबाइल में नया वर्ष की शुभकामनाएं भेजा था और उस लड़की ने आई लब यू का मैसेज मोबाइल पर भेज दिया था।तथा मैसेज को देखकर पति पत्नी में कहासुनी हो गई।उसी बात को लेकर महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्म हत्या कर लिया।

    ‌धाता थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पिता हरिमोहन की तहरीर पर दहेज प्रथा का मुकदमा पति,सास व देवर के खिलाफ धारा 304,398,3/4 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। और इन्होंने बताया कि दहेज में भैस,सोने की चैन व मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। तथा आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु दबिशे दी जा रही है।अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। और इन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।जिसकी रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा।

टिप्पणियाँ