नए साल के उपलक्ष्य में युवा प्रधान ने गरीबों को बांटे कंबल
मुख्य अतिथि के रूप में सीएचसी अमौली चिकित्सा अधीक्षक डॉo पुष्कर कटियार रहे मौजूद
अमौली(फतेहपुर)इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान हैं लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख दुख में साथ रहने वाले युवा समाजसेवी लव कुश सचान इस वर्ष सर्दी के दिनों में अपने गांव में लोगों के बीच कंबल सहित अन्य कपड़ों को वितरित करते हैं। नवयुवक वर्तमान प्रधान लव कुश सचान ने नए साल के उपलक्ष्य में गरीबों को गर्म कंबल बांटे।नए साल की शुरुआत में शुक्रवार को जनपद के अमौली विकासखंड क्षेत्र के मदरी गांव में कार्यक्रम आयोजित कर लगभग दो सौ लोगों को गर्म कंबल दिया गया साथ ही सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
समाजसेवी लव-कुश सचान ने बताया कि इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है जिससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए समाज के सभी लोगों को इनकी मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नए साल के उपलक्ष्य में गांव के ही लगभग दो सौ निराश्रित गरीब व्यक्तियों में कंबल वितरण कर नए साल की खुशी जाहिर की गई है। और साथ में स्वास्थ्य विभाग का कैंप लगा जैसे गरीब लोगों को फ्री इलाज किया गया जिसमें डॉक्टर पुष्कर कटियार चिकित्सा अधिकारी अमौली द्वारा गरीब लोगों को दवा वितरण किया गया|
डॉ. नवीन, डॉ. धर्मेंद्र चौधरी, डॉ. राजेश,( डेंटल) डॉ. रोहिणी उत्तम, डॉ. श्याम, डॉ. सुनील,
उन्होंने कहा कि अगर समाज के जिम्मेदार लोग गरीबों की मदद करने के लिए हमारे सहयोग में आते हैं तो अगले साल और ज्यादा लोगों में कंबल बांटने का लक्ष्य रखा जाएगा। इस मौके पर बबलू पाल, अनुराग सचान, रामजीवन कुशवाहा, सर्वेश यादव, डिंपू सचान, बड़कन कुशवाहा, फिरोज अहमद, छोटू, महेंद्र, राहुल, मिथलेश, एच के, आदि लोग मौजूद रहे।