प्रेरक न्यायपंचायत बनाने पर जोर
मिशन प्रेरणा के तहत शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी श्री विश्वनाथ पाठक के दिशा निर्देशन में न्यायपंचायत पट्टीशाह के प्राथमिक विद्यालय चक अब्दुल्लापुर में मासिक संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया| जिसमे मिशन प्रेरणा सम्बन्धी कार्यों की समीक्षा के साथ ही सभी कार्यों पर बेहतर समझ arp श्री विनोद कुमार मिश्रा , arp श्री शिव प्रकाश द्विवेदी arp श्री नवल द्विवेदी ने समझ विकसित करने के उद्देश्य से आईसीटी का प्रयोग किया गया|
कार्यक्रम में प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरण सूची, प्रेरणा तालिका एवं गीता,बाइबिल और कुरान के रूप में प्रसिद्ध तीनों मॉड्यूल्स, आधारशिला, ध्यानाकर्षण और शिक्षक संग्रह के साथ ई-पाठशाला के तहत मोहल्ला क्लास चलाने के लिए निर्देशित किया गया! शिक्षण योजना सम्बन्धी जानकारी को श्री विनोद कुमार मिश्रा ने उपस्थित विद्यालय प्रभारियों से साझा की!
कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक मृदुल शुक्ल ने किया और सभी प्रभारियो को प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने के लिए व्यापक प्रयास करने को कहा!
इस मौके में मृदुल शुक्ल,आलोक शुक्ल, रामकेर यादव,अवनीश मौर्या शिक्षक संकुल सहित सभी विद्यालय प्राभारी मौजूद रहे!